scorecardresearch
 

महाराष्ट्र को कुशल नेतृत्व देंगे: चव्हाण

महाराष्ट्र के नये मुख्यमंत्री चुने गये पृथ्वीराज चव्हाण ने बुधवार को कहा कि वह और उपमुख्यमंत्री पद पर चुने गये अजीत पवार राज्य को एक ‘कुशल’ नेतृत्व और ‘पाक-साफ तथा पारदर्शी’ प्रशासन मुहैया करायेंगे.

Advertisement
X

महाराष्ट्र के नये मुख्यमंत्री चुने गये पृथ्वीराज चव्हाण ने बुधवार को कहा कि वह और उपमुख्यमंत्री पद पर चुने गये अजीत पवार राज्य को एक ‘कुशल’ नेतृत्व और ‘पाक-साफ तथा पारदर्शी’ प्रशासन मुहैया करायेंगे.

Advertisement

चव्हाण ने आदर्श आवास घोटाले के बारे में संवाददाताओं से कहा, ‘कुछ गलतियां हुई हैं जिनके बाद पार्टी आलाकमान ने कुछ फैसले किये हैं. जांच जारी है और जब रिपोर्ट आयेगी तो मैं उसे देखूंगा.’ इसी घोटाले के चलते अशोक चव्हाण को मुख्यमंत्री पद से हटना पड़ा है.

पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि उन्होंने अजीत पवार को राकांपा विधायक दल द्वारा उप मुख्यमंत्री पद के लिये चुने जाने पर बधाई दी है.

64 वर्षीय नेता ने कहा, ‘हम महाराष्ट्र में एक कुशल, पाक-साफ और पारदर्शी प्रशासन मुहैया करायेंगे.’ चव्हाण ने राकांपा प्रमुख शरद पवार, लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार और पार्टी नेता राहुल गांधी सहित कई नेताओं से मुलाकात की.

Advertisement
Advertisement