scorecardresearch
 

महाराष्‍ट्र के सांगली किसान आंदोलन, पुलिस फायरिंग में एक की मौत

महाराष्ट्र के सांगली ज़िले में सोमवार को गन्ने की सही क़ीमत को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों पर पुलिस ने फायरिंग कर दी. फायरिंग में एक किसान की मौत हो गई.

Advertisement
X

महाराष्ट्र के सांगली ज़िले में सोमवार को गन्ने की सही क़ीमत को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों पर पुलिस ने फायरिंग कर दी. फायरिंग में एक किसान की मौत हो गई.

Advertisement

किसानों ने सांगली कोल्हापुर रोड पर जाम लगा रखा था. उन्होंने कई वाहनों में तोड़फोड़ की और एक पुलिसकर्मी की मोटरसाइकिल को  जला दिया. कोल्हापुर में भी किसानों के आंदोलन में हिंसा हुई. यहां पुलिस ने 100 से ज्यादा किसानों को हिरासत में लिया है.

महाराष्ट्र में गन्ना किसानों के आंदोलन की अगुवाई करने वाले कोल्हापुर के सांसद राजू शेट्टी को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया है.

शेट्टी के अलावा स्वाभिमानी शेतकारी संगठना के दो और नेताओं को भी पुणे के येरवदा जेल भेजा गया है. इन तीनों को देर रात गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उनकी जमानत की अर्जी नामंजूर कर दी गई.

Advertisement
Advertisement