महाराष्ट्र सरकार सहकारी क्रेडिट सोसायटियों में भ्रष्टाचार के खिलाफ बुधवार से अभियान शुरू करने जा रही है और जमाकर्ताओं एवं ऋणधारकों को धोखा देने वाली सोसायटियों के अधिकारियों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं.
सहकारिता मंत्री हषर्वर्धन पाटिल ने यहां कहा कि 144 ऐसी सोसायटियों और 2112 व्यक्तियों के खिलाफ पहले ही आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं. इन 2112 व्यक्तियों में से 634 गिरफ्तार किए गए हैं.
मंत्री ने कहा कि विभाग के सर्वेक्षण में इन सोसासटियों मेंं 373 करोड़ रूपए का घोटाला सामने आया है. उन्होंने कहा कि मार्च, 2009 तक राज्य में 17128 सोसायटियों में एक करोड़ 40 लाख सदस्य हैं और उनमें 13812 करोड़ रूपए की जमाराशि है. पिछले दो साल में किसी नयी सोसायटी के गठन को मंजूरी नहीं दी गयी.
पाटिल ने कहा कि सरकार ने इन सोसायटियों में भ्रष्टाचार से कड़ाई से निबटने के लिए एक प्राधिकरण के गठन का प्रस्ताव रखा है जिसके लिए एक दिसंबर से शुरू हो रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र में विधेयक रखा जाएगा.