मुंबई आतंकवादी हमले के दोषी अजमल कसाब और अबू जिंदाल का आर्थर रोड जेल में आमना सामना कराया गया. पुलिस ने कहा कि कसाब ने जिंदाल की पहचान मुंबई आतंकवादी हमलों के साजिशकर्ताओं में से एक के रूप में की.
जिंदाल ने पाकिस्तान में आतंकवादियों को प्रशिक्षण देने और 26/11 के हमलावरों को उसके द्वारा हिन्दी सिखाये जाने की जानकारी दी थी. जिंदाल ने यह भी बताया था कि उसकी अमेरिकी नागरिक एवं लश्कर ए तैयबा के सदस्य डेविड हेडली से भी मुलाकात हुई थी. डेविड भी 26/11 हमलों का सह अभियुक्त है.
जिंदाल का कसाब से इसलिए आमना-सामना करवाया गया ताकि वह जिंदाल की बातों की पुष्टि कर सके. मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए हमले के दौरान चबाड हाउस पर कब्जे के दौरान जिंदाल का दो आतंकवादियों के साथ कथित तौर पर संपर्क कायम था.
सैयद जबीउद्दीन अंसारी उर्फ अबु जिंदाल (31) महाराष्ट्र के बीड जिले का रहने वाला है. सउदी अरब से निर्वासन के बाद दिल्ली पहुंचने पर पुलिस ने उसे एक अन्य मामले में हिरासत में लिया था.