scorecardresearch
 

मुंबई: आर्थर रोड जेल में कसाब-जिंदाल का हुआ आमना सामना

मुंबई आतंकवादी हमले के दोषी अजमल कसाब और अबू जिंदाल का आर्थर रोड जेल में आमना सामना कराया गया. पुलिस ने कहा कि कसाब ने जिंदाल की पहचान मुंबई आतंकवादी हमलों के साजिशकर्ताओं में से एक के रूप में की.

Advertisement
X
अजमल कसाब और अबू जिंदाल
अजमल कसाब और अबू जिंदाल

Advertisement

मुंबई आतंकवादी हमले के दोषी अजमल कसाब और अबू जिंदाल का आर्थर रोड जेल में आमना सामना कराया गया. पुलिस ने कहा कि कसाब ने जिंदाल की पहचान मुंबई आतंकवादी हमलों के साजिशकर्ताओं में से एक के रूप में की.

जिंदाल ने पाकिस्तान में आतंकवादियों को प्रशिक्षण देने और 26/11 के हमलावरों को उसके द्वारा हिन्दी सिखाये जाने की जानकारी दी थी. जिंदाल ने यह भी बताया था कि उसकी अमेरिकी नागरिक एवं लश्कर ए तैयबा के सदस्य डेविड हेडली से भी मुलाकात हुई थी. डेविड भी 26/11 हमलों का सह अभियुक्त है.

जिंदाल का कसाब से इसलिए आमना-सामना करवाया गया ताकि वह जिंदाल की बातों की पुष्टि कर सके. मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए हमले के दौरान चबाड हाउस पर कब्जे के दौरान जिंदाल का दो आतंकवादियों के साथ कथित तौर पर संपर्क कायम था.

Advertisement

सैयद जबीउद्दीन अंसारी उर्फ अबु जिंदाल (31) महाराष्ट्र के बीड जिले का रहने वाला है. सउदी अरब से निर्वासन के बाद दिल्ली पहुंचने पर पुलिस ने उसे एक अन्य मामले में हिरासत में लिया था.

Advertisement
Advertisement