महाराष्ट्र के राज्यपाल के शंकरनारायण ने गुरुवार को राज्य के सूचना आयुक्त रामानंद तिवारी को निलंबित कर दिया. गौरतलब है कि तिवारी ने आदर्श हाउसिंग घोटाले में अपनी कथित संलिप्तता के लिए पद छोड़ने के सरकारी आदेश को मानने से इनकार कर दिया था.
राज भवन के एक प्रवक्ता ने बताया ‘राज्यपाल ने सूचना का अधिकार कानून की धारा 17.2 के तहत मिले अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.’
यह वाकया तब पेश आया है जब दो दिन पहले ही राज्यपाल ने पूर्व नौकरशाह को पद से हटाने का मामला उच्चतम न्यायालय को सौंपा था. एक अन्य सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी सुभाष लाला ने इस महीने की शुरुआत में राज्य मानवाधिकार आयोग के सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया था. लाला पर भी आदर्श घोटाले में शामिल होने का आरोप था.