scorecardresearch
 

खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए पैसे लेगी महाराष्ट्र सरकार

महाराष्ट्र सरकार ने साफ कर दिया है कि विश्व कप के दौरान मुंबई और नागपुर में खिलाड़ियों को निजी सुरक्षा मुहैया कराने की एवज में वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से अतिरिक्त पैसे लेगी.

Advertisement
X

महाराष्ट्र सरकार ने साफ कर दिया है कि विश्व कप के दौरान मुंबई और नागपुर में खिलाड़ियों को निजी सुरक्षा मुहैया कराने की एवज में वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से अतिरिक्त पैसे लेगी.

Advertisement

गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘महाराष्ट्र सरकार खिलाड़ियों को निजी सुरक्षा मुहैया कराने और स्टेडियम के भीतर की सुरक्षा के अतिरिक्त पैसे लेगी.’ आईसीसी सदस्यों ने इस महीने की शुरुआत में महाराष्ट्र के गृहमंत्री आर आर पाटिल से मुलाकात करके मुंबई में 22 से 28 मार्च और दो अप्रैल तथा नागपुर में 22 से 28 फरवरी और 12 मार्च को होने वाले मैच के सुरक्षा बंदोबस्त पर चर्चा की थी.

आईसीसी ने होटल और स्टेडियम तक के रास्ते पर खिलाड़ियों के लिये अतिरिक्त सुरक्षा की मांग की थी.

Advertisement
Advertisement