संप्रग सरकार की महत्वाकांक्षी महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून :नरेगा: के पांच साल पूरे होने के उपलक्ष में कल यहां सम्मेलन हो रहा है जिसमें इस योजना के कार्यान्वयन में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वालों को सम्मानित किया जाएगा.
महात्मा गांधी नरेगा सम्मेलन-2011 के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह होंगे जबकि अध्यक्षता ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री विलासराव देशमुखी करेंगे. सम्मेलन में संप्रग की अध्यक्ष सोनिया गांधी भी भाग लेंगी.
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नीत संप्रग सरकार ने अपने पिछले कार्यकाल में 2005 में नरेगा की शुरुआत की थी जिसका उद्देश्य ग्रामीण गरीब परिवारों के एक सदस्य को साल में कम से कम 100 दिन का रोजगार देना है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार नरेगा के 2009-10 के राष्ट्रीय पुरस्कारों में ग्राम पंचायल श्रेणी में देश की श्रेष्ठ 11 पंचायतों में राजस्थान की बड़वास छोटी (कुशलगढ़) तथा रामपुरा (आसींद) ग्राम पंचायत है. जिला स्तर पर राष्ट्रीय पुरस्कारों में बाड़मेर का चयन टीम लीडरशिप के लिए हुआ है. बाड़मेर के जिला कलेक्टर गौरव गोयल इस पुरस्कार के लिए चुने गए हैं.