जाने माने वकील राम जेठमलानी के बेटे महेश जेठमलानी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय कार्यसमिति से इस्तीफा दे दिया है.
इस्तीफे की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा, 'जब तक नितिन गडकरी पार्टी के अध्यक्ष हैं तब तक नैतिकता के आधार पर मैं पार्टी में नहीं रह सकता.'
ज्ञात हो कि कुछ दिनों पूर्व ही राम जेठमलानी ने गडकरी पर लगे आरोपों के मद्देनजर उनके इस्तीफे की मांग की थी.