scorecardresearch
 

महिंद्रा सत्यम-टेक महिंद्रा का विलय 8-9 महीनों में

सूचना प्रौद्योगिकी कम्पनी महिंद्रा सत्यम और टेक महिंद्रा के विलय की प्रक्रिया पूरी होने में आठ से नौ महीने लग सकते हैं. यह बात महिंद्रा सत्यम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी.पी. गुरनानी ने कही.

Advertisement
X

सूचना प्रौद्योगिकी कम्पनी महिंद्रा सत्यम और टेक महिंद्रा के विलय की प्रक्रिया पूरी होने में आठ से नौ महीने लग सकते हैं. यह बात महिंद्रा सत्यम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी.पी. गुरनानी ने कही.

Advertisement

गुरनानी संवाददाताओं से कहा कि जून में दोनों कम्पनियों की सलाना आम बैठक में विलय प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कम्पनी को विलय में किसी तरह का अड़चन आने की उम्मीद नहीं है.

उन्होंने हालांकि विलय के लिए कोई सटीक अवधि बताने से इंकार किया. मार्च में दोनों कम्पनियों के बोर्ड ने विलय 2:17 के शेयर अदलाबदली अनुपात में विलय को मंजूरी दी थी, जिसके तहत शेयरधारकों को महिंद्रा सत्यम के हर 17 शेयर के लिए टेक महिंद्रा के दो शेयर दिए जाएंगे.

इस विलय के बाद बनने वाली नई कम्पनी देश की पांचवीं सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कम्पनी बन जाएगी. आनंद महिंद्रा की कम्पनी टेक महिंद्रा ने 2009 में सत्यम कम्प्यूटर सर्विसेज लिमिटेड का अधिग्रहण कर इसका नाम महिंद्रा सत्यम रखा था.

Advertisement

सत्यम कम्प्यूटर के संस्थापक और अध्यक्ष बी. रामालिंगा राजू द्वारा एकाउंटिंग की हेराफेरी की बात स्वीकार करने के बाद सरकार ने इस कम्पनी की नीलामी कर दी थी.

Advertisement
Advertisement