scorecardresearch
 

सीएमओ हत्याकाण्डः आरोपी की जिला जेल में मौत

लखनऊ में पिछले अप्रैल महीने में परिवार कल्याण विभाग के मुख्य चिकित्साधिकारी बी.पी.सिंह की हत्या की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार विभाग के उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ योगेन्द्र सिंह सचान की जिला जेल अस्पताल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी.

Advertisement
X
डॉ योगेन्द्र सिंह सचान
डॉ योगेन्द्र सिंह सचान

लखनऊ में पिछले अप्रैल महीने में परिवार कल्याण विभाग के मुख्य चिकित्साधिकारी बी.पी.सिंह की हत्या की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार विभाग के उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ योगेन्द्र सिंह सचान की जिला जेल अस्पताल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. इसके बाद सरकार ने मामले में न्यायिक जांच का आदेश दिया.

Advertisement

महानिरीक्षक (जेल) वीके गुप्ता ने कहा, ‘जेल अधीक्षक बीएस मुकुंद तथा डॉक्टर वीपी त्रिपाठी के मुताबिक वाई एस सचान अस्पताल के शौचालय में मृत अवस्था में मिले.’ उन्होंने कहा कि सचान की मौत की जानकारी कैदियों की गिनती के समय सामने आई.

गुप्ता ने कहा, ‘प्रथमदृष्टया यह आत्महत्या का मामला लगता है और पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.’ लखनऊ पुलिस उप महानिरीक्षक डी.के. ठाकुर ने बताया ‘डा0 सचान ने आज शाम जिला जेल के अस्पताल के टायलेट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.’ ठाकुर ने बताया है कि सचान की पिछले दिनो एन्जियो प्लास्टी हुई थी और उसी सिलसिले में सामान्य जांच के लिए उन्हें जिला जेल के अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

एक सरकारी प्रवक्ता ने देर रात में कहा कि राज्य सरकार ने सचान की मौत के मामले में न्यायिक जांच का फैसला किया है.

Advertisement

डा0 सचान को सीएमओ सिंह हत्याकाण्ड की जांच के सिलसिले में 17 जून को राज्य पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) द्वारा गिरफ्तार तीन अभियुक्तों के बयान पर इस हत्याकाण्ड के मुख्य साजिश कर्ता के रुप में गिरफ्तार किया गया था और वे न्यायिक हिरासत में जिला जेल में बंद थे.

प्रदेश के सभी विपक्षी दलों ने सचान की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सचान की कथित आत्महत्या संदेहों से घिरी हुई है और उनकी पार्टी के कार्यकर्ता इस मामले की सी.बी.आई. जांच की मांग को लेकर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेंगे. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डा0 रीता बहुगुणा जोशी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने भी इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी.

जोशी ने कहा कि यह सामान्य घटना नहीं है और इसकी सी.बी.आई. जांच जरुरी है.

राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह ने भी सचान की कथित आत्महत्या को संदिग्ध बताते हुए सी.बी.आई. जांच की मांग की.

Advertisement
Advertisement