पूर्वी दिल्ली के मधु विहार मार्केट में एक शोरूम में आग लग जाने से लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है. आग काफ़ी ख़तरनाक है और इसे बुझाए जाने की कोशिश की जा रही है.
बुधवार को सुबह करीब सवा आठ बजे फ़ायर ब्रिगेड को आग की ख़बर मिली. ग़नीमत यह रही कि उस वक्त ज़्यादातर दुकानें बंद थी और बाज़ार में ज्यादा आवाजाही नहीं थी.
यही वजह रही कि आग से कोई घायल नहीं हुआ. आग एक इमारत की तीसरी मंज़िल पर रेडिमेड के शोरूम से शुरू हुई.
दमकल की दर्जनभर गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश में जुटी हुई हैं. ऊंची जगह पर पहुंचने के लिए फायर ब्रिगेड ने क्रेन वाली गाड़ी भी बुला ली हैं. बंद शोरूम में आग कैसे और कब लगी, इसका पता फ़िलहाल आग बुझने के बाद ही लगाया जाएगा.