पश्चिमोत्तर मुंबई स्थित बांद्रा-कुर्ला व्यापार परिसर में स्थित एक व्यावसायिक इमारत की 12वीं मंजिल में शुक्रवार को आग लग गई. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं.
सूत्रों के अनुसार आग बांद्रा-कुर्ला परिसर के फर्स्ट इंटरनेशनल फाइनेंशियल सेंटर नाम की व्यावसायिक इमारत की 12वीं मंजिल पर लगी है. आग नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि मौके पर पानी के आठ टैंकर और पांच अग्निशमन गाड़ियां भेजी गई हैं. इमारत अभी निर्माणाधीन हैं, जिसके चलते वह बिल्कुल खाली है.