दिल्ली के पीरागढ़ी में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. लेकिन, फैक्ट्री के अंदर फंसे लोगों में से 10 की मौत हो चुकी है.
आग बुझाने के बाद जब लाशों के निकलने का सिलसिला शुरू हुआ, तो आसपास हड़कंप मच गया. चश्मदीदों का कहना है कि जिस वक्त आग लगी थी, उसके बाद अंदर से लोग मोबाइल फोन पर बाहर निकालने की गुहार लगा रहे थे, लेकिन आग इतनी भयानक थी कि उन्हें बाहर नहीं निकाला जा सका.
लोगों का कहना है कि अंदर करीब 30 से ज्यादा लोग फंसे हो सकते हैं. हादसा बुधवार की शाम 7 बजे के आसपास हुआ.
पीरागढ़ी के उद्योगनगर में एक जूते की फैक्ट्री में आग लग गई, जिसे बुझाने दमकल की 50 गाड़ियां पहुंचीं. इसके बावजूद 14 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका. बहुत लोग अंदर फंसे रह गए और अब उनकी लाशें निकाली जा रही हैं.