scorecardresearch
 

गांधी सेतु को तीन-चार साल टोल फ्री करने की मांग

बिहार सरकार ने केंद्र से पटना में महात्मा गांधी सेतु पर टोल वसूली पर रोक लगाने की मांग की है. राज्य सरकार का कहना है कि टोल चुकाने के इंतजार में गाड़ियों की लंबी कतार से 30 वर्ष पुराने इस ढांचे को और नुकसान पहुंच रहा है.

Advertisement
X
महात्मा गांधी सेतु
महात्मा गांधी सेतु

बिहार सरकार ने केंद्र से पटना में महात्मा गांधी सेतु पर टोल वसूली पर रोक लगाने की मांग की है. राज्य सरकार का कहना है कि टोल चुकाने के इंतजार में गाड़ियों की लंबी कतार से 30 वर्ष पुराने इस ढांचे को और नुकसान पहुंच रहा है.

Advertisement

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय सड़क और राजमार्ग मंत्री सीपी जोशी के बीच मंगलवार को हुई मुलाकात में राज्य ने यह आग्रह किया.

गौरतलब है कि बैठक में केंद्र ने पुराने गांधी सेतु के बगल में एक और पुल निर्माण को लेकर मंजूरी दी है.

सड़क निर्माण विभाग (आरसीडी) के सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि राज्य सरकार ने केंद्र से सेतु पर यातायात आवागमन को कम से कम तीन चार साल के लिए टोल फ्री करने की मांग की है क्योंकि टोल चुकाने को लेकर इंतजार कर रही गाड़ियों की कतार से 5.5 किलोमीटर लंबे पुल पर भार बढ जाता है.

जोशी ने बिहार सरकार को इस मामले पर विचार करने का आश्वासन दिया है. इस संबंध में राज्य सरकार पहले भी कई बार केंद्र सरकार को पत्र लिख चुकी है.

Advertisement
Advertisement