पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने देश के युवाओं से भारत को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का आह्वान करते हुए कहा है कि देश में राजनीति को ‘कीमोथेरेपी’ से गुजरना चाहिए.
उन्होंने कहा, ‘भारत को नीति वाले युवा लोग-नीतिवान युवाओं की जरूरत है. इससे उनके चरित्र में सुंदरता आती है और घर में सौहार्द्र बढ़ता है. हमें एक भ्रष्टाचार मुक्त राष्ट्र चाहिए लेकिन भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई की शुरुआत घर से ही शुरू होगी. यदि बच्चे यह निर्णय कर लें कि उनका परिवार भ्रष्टाचार मुक्त है तो भारत बहुत ठीक हो जाएगी.’
कलाम ने आगे कहा कि भारत को 2020 में विकसित बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को यह सोचना चाहिए कि वह क्या कर सकता है.