scorecardresearch
 

बॉस अगर पुरूष हो तो पड़ती है तगड़ी मार

कार्यालयों में काम करने वाले पुरूषों को तो पहले ही इसका अनुभव हो चुका होगा लेकिन अब एक नए अध्ययन में पाया गया है कि यदि पुरूष बॉस हो तो प्रबंधन तंत्र महिला बॉसों के मुकाबले उसकी गलतियों को माफ नहीं करता.

Advertisement
X

Advertisement

कार्यालयों में काम करने वाले पुरूषों को तो पहले ही इसका अनुभव हो चुका होगा लेकिन अब एक नए अध्ययन में पाया गया है कि यदि पुरूष बॉस हो तो प्रबंधन तंत्र महिला बॉसों के मुकाबले उसकी गलतियों को माफ नहीं करता.

पेनसिल्वेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने अमेरिका में पाया कि पुरूषों के प्रभुत्व वाले समाज में निर्माण कार्य जैसे क्षेत्रों में गलतियों की कड़ी समीक्षा की जाती है और झाड़ भी महिला बॉसों के मुकाबले पुरूष बॉस को अधिक पड़ती है.

शोधकर्ताओं ने पाया है कि महिला बॉसों की गलतियों के प्रति प्रबंधन या उनके अधीनस्थ इसलिए हल्के में लेते हैं क्योंकि पुरूषों के समाज में महिलाओं के हमेशा ही पीछे रहने की उम्मीद की जाती है. जर्नल आफ बिजनेस एंड साइकोलोजी में प्रकाशित अध्ययन रिपोर्ट में यह बात कही गयी है.

Advertisement
Advertisement