ईद-उल-जुहा पर्व की पूर्व संध्या पर गृह मंत्री रहमान मलिक ने तालिबान की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाते हुए कहा कि पाकिस्तान की समृद्धि के लिये उन्हें आत्मसमर्पण कर मुख्य धारा से जुड़ना चाहिए.
मलिक ने संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा कि सरकार तालिबान और ‘असंतुष्ट’ बलूच तत्वों से वार्ता करने को तैयार है.
उन्होंने तालिबान से ‘आत्मसमर्पण कर मुख्य धारा में आने और पाकिस्तान की समृद्धि के लिये काम करने को कहा और देश में रोजगार के अवसर तलाशने का न्यौता दिया.’ मलिक ने कहा कि ईद-उल-जुहा के अवसर पर ईमामबड़गाह, मस्जिदों और प्रार्थना स्थलों की सुरक्षा के लिये विशेष निर्देश जारी किये गये हैं.