scorecardresearch
 

UP में शाम सात बजे मॉल बंद करने के आदेश

भीषण गर्मी के बीच प्रदेश में बिजली आपूर्ति की समस्या को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने अगले 15 दिनों तक राज्य की सभी दुकानों और शॉपिंग मॉल सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक ही खोलने के आदेश दिए हैं.

Advertisement
X
अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

भीषण गर्मी के बीच प्रदेश में बिजली आपूर्ति की समस्या को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने अगले 15 दिनों तक राज्य की सभी दुकानों और शॉपिंग मॉल सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक ही खोलने के आदेश दिए हैं.

Advertisement

यह जानकारी देते हुए श्रम विभाग के प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि भीषण गर्मी के कारण प्रदेश में बिजली आपूर्ति की समस्या को देखते हुए राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है.

उन्होंने कहा कि दवा की दुकानों को इससे बाहर रखा गया है जबकि रेस्तरां को सुबह 11 बजे से रात दस बजे तक खोलने के आदेश दिए गए हैं.

उन्होंने कहा कि यह निर्णय तात्कालिक प्रभाव से लागू होगा. राज्य सरकार के इस फैसले से प्रदेश की जनता एवं किसानों को कुछ हद तक विद्युत समस्या से निजात मिलेगी.

प्रवक्ता ने आगाह किया है कि इस आदेश का उल्लंघन करने वाले सम्बंधित प्रतिष्ठानों/ मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. मालूम हो कि उत्तर प्रदेश में इस समय बिजली की मांग और आपूर्ति में करीब 2000 मेगावाट का अंतर है.

Advertisement
Advertisement