भीषण गर्मी के बीच प्रदेश में बिजली आपूर्ति की समस्या को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने अगले 15 दिनों तक राज्य की सभी दुकानों और शॉपिंग मॉल सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक ही खोलने के आदेश दिए हैं.
यह जानकारी देते हुए श्रम विभाग के प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि भीषण गर्मी के कारण प्रदेश में बिजली आपूर्ति की समस्या को देखते हुए राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है.
उन्होंने कहा कि दवा की दुकानों को इससे बाहर रखा गया है जबकि रेस्तरां को सुबह 11 बजे से रात दस बजे तक खोलने के आदेश दिए गए हैं.
उन्होंने कहा कि यह निर्णय तात्कालिक प्रभाव से लागू होगा. राज्य सरकार के इस फैसले से प्रदेश की जनता एवं किसानों को कुछ हद तक विद्युत समस्या से निजात मिलेगी.
प्रवक्ता ने आगाह किया है कि इस आदेश का उल्लंघन करने वाले सम्बंधित प्रतिष्ठानों/ मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. मालूम हो कि उत्तर प्रदेश में इस समय बिजली की मांग और आपूर्ति में करीब 2000 मेगावाट का अंतर है.