scorecardresearch
 

मोदी के अनशन के विरोध में कई लोग

नरेंद्र मोदी के उपवास का कांग्रेस जहां मजाक उडा रही है वहीं कई और लोग भी हैं जो उनके अनशन का विरोध कर रहे हैं. सामाजिक कार्यकर्ता मल्लिका साराभाई और गुजरात के पूर्व मंत्री हरेन पांड्या की पत्नी उन लोगों में शामिल हैं जिन्हें मोदी से शिकायत है.

Advertisement
X

नरेंद्र मोदी के उपवास का कांग्रेस जहां मजाक उडा रही है वहीं कई और लोग भी हैं जो उनके अनशन का विरोध कर रहे हैं.

Advertisement

सामाजिक कार्यकर्ता मल्लिका साराभाई और गुजरात के पूर्व मंत्री हरेन पांड्या की पत्नी उन लोगों में शामिल हैं जिन्हें मोदी से शिकायत है. मल्लिका साराभाई ने कहा है कि मोदी जब तक उपवास पर रहेंगे उस दौरान वो गरीब बच्चों को खाना खिलाएंगी.

उधर गुजरात के पूर्व मंत्री हरेन पांड्या की पत्नी जागृति पंड्या भी अपने तरीके से मोदी के उपवास का विरोध कर रही हैं. जागृति पंड्या ने अपने पति की प्रतिमा से गुजरात यूनिवर्सिटी के एक्जीविशन हॉल तक पैदल जाने का फैसला किया है जहां मोदी अनशन पर बैठ रहे हैं.

हरेन पांड्या मर्डर केस में गुजरात हाईकोर्ट से आरोपियों के बरी होने से नाराज जागृति पांड्या, मोदी को एक ज्ञापन सौंपनेवाली हैं. जागृति चाहती हैं कि मोदी उनके पति के हत्यारों को सजा दिलवाने में मदद करें.

Advertisement
Advertisement