scorecardresearch
 

उद्योगपति विजय माल्या की वेबसाइट हैक हुई

राज्यसभा सदस्य और किंगफिशर एयरलाइन के मालिक विजय माल्या की आधिकारिक वेबसाइट को रविवार को 64वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कथित रूप से पाकिस्तानी हैकरों ने सेंध लगा दी और गंभीर चेतावनी दी कि भारत का साइबर स्पेश सुरक्षित नहीं है. हालांकि बाद में वेबसाइट को फिर से ठीक कर दिया गया.

Advertisement
X

Advertisement

राज्यसभा सदस्य और किंगफिशर एयरलाइन के मालिक विजय माल्या की आधिकारिक वेबसाइट को रविवार को 64वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कथित रूप से पाकिस्तानी हैकरों ने सेंध लगा दी और गंभीर चेतावनी दी कि भारत का साइबर स्पेश सुरक्षित नहीं है. हालांकि बाद में वेबसाइट को फिर से ठीक कर दिया गया.

प्रख्यात उद्योगपति विजय माल्या ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर इस घटना की सूचना देते हुये लिखा कि मेरी वेबसाइट  www.mallyainparliament.com को पाकिस्तानी साइबर आर्मी ने हैक कर लिया है.

माल्या ने कहा कि इस घटना से मुझे गहरा झटका लगा है. जब मैंने इसे अपडेट करने के लिये वेबसाइट खोली तो मैंने पाकिस्तानी झंडा और धमकियां देखी. शराब व्यवसायी माल्या के प्रवक्ता प्रकाश मीरपुरी ने कहा कि इस संबंध में शहर के पुलिस थाने में सोमवार को मामला दर्ज कराया जायेगा.

Advertisement

मीरपुरी ने कहा कि सोमवार को साइबर सेल के खुलने पर एक पुलिस शिकायत दर्ज करायी जायेगी. इस बीच माल्या ने कहा है कि वह इस संबंध में केंद्र सरकार से शिकायत करेंगे. माल्या की हैक वेबसाइट पर हैकरों ने खतरे के निशान के साथ लिखा था ‘फील द पाकिस्तान’.

उसने लिखा कि हम सो रहे हैं, मरे नहीं हैं. पाकिस्तानी वेबसाइटों के हैक किये जाने का पाकिस्तानी साइबर आर्मी ने बदला ले लिया है. तुम आग से खेल रहे हो, यह बच्चो का खेल नहीं है. हम तुम्हें अंतिम बार चेतावनी दे रहे हैं. यह मत सोचो की साइबर दुनिया में तुम सुरक्षित हो. हम तुम्हारे साइबर स्पेस को नर्क में पहुंचा सकते हैं.

गौरतलब है कि माल्या अपनी वेबसाइट के माध्यम से आम जनता से जुड़े रहते हैं. इस वेबसाइट पर माल्या ने राज्यसभा में पूछे गये अपने प्रश्नों, सांसद निधि और खुद से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी देते हैं. वह ट्विटर पर भी काफी सक्रिय हैं.

Advertisement
Advertisement