scorecardresearch
 

तृणमूल सांसद कबीर सुमन ने अपनी वेबसाइट पर की ममता बनर्जी की निंदा

माओवादियों के मुद्दे को लेकर तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी के कोप का शिकार बने विवादास्पद सांसद कबीर सुमन ने दावा किया है कि वह शुरू से ही उनके झुकाव के बारे में जानकारी रखती थी.

Advertisement
X
ममता बनर्जी
ममता बनर्जी

Advertisement

माओवादियों के मुद्दे को लेकर तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी के कोप का शिकार बने विवादास्पद सांसद कबीर सुमन ने दावा किया है कि वह शुरू से ही उनके झुकाव के बारे में जानकारी रखती थी.

सांसद ने अपनी वेबसाइट पर पोस्ट में कहा है कि मुझे जानकारी मिली है कि उन्होंने (ममता) कहा है कि उन्हें यह जानकारी नहीं थी कि मैं माओवादियों का

समर्थक हूं. उन्होंने यह भी कहा कि वह मुझे एक सेकेंड में बर्खास्‍त कर सकती हैं लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया क्योंकि तब मुझे मौका मिल जाएगा.

जादवपुर लोकसभा सीट से निर्वाचित सुमन ने कहा कि जैसे आप यह अनुमान नहीं लगा सकते कि मैं उग्रवादी हूं, मैं भी कई बातें नहीं समझ सकता. अगर मेरे पास दृष्टि और मानसिक ताकत होती तो मैं इस बात का अंदाजा लगा सकता था. सांसद और लोकप्रिय गायक ने अपनी वेबसाइट पर दिवंगत माओवादी नेता किशनजी का नाम लिये बिना खुद का लिखा गाना ‘हीरो’ गाया है. हाल में आत्मसमर्पण करने वाले एक और माओवादी गुरिल्ला लड़ाके जागोरी बास्की की प्रशंसा में उन्होंने एक और गाने को अपलोड किया है.

Advertisement
Advertisement