माओवादियों के मुद्दे को लेकर तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी के कोप का शिकार बने विवादास्पद सांसद कबीर सुमन ने दावा किया है कि वह शुरू से ही उनके झुकाव के बारे में जानकारी रखती थी.
सांसद ने अपनी वेबसाइट पर पोस्ट में कहा है कि मुझे जानकारी मिली है कि उन्होंने (ममता) कहा है कि उन्हें यह जानकारी नहीं थी कि मैं माओवादियों का
समर्थक हूं. उन्होंने यह भी कहा कि वह मुझे एक सेकेंड में बर्खास्त कर सकती हैं लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया क्योंकि तब मुझे मौका मिल जाएगा.
जादवपुर लोकसभा सीट से निर्वाचित सुमन ने कहा कि जैसे आप यह अनुमान नहीं लगा सकते कि मैं उग्रवादी हूं, मैं भी कई बातें नहीं समझ सकता. अगर मेरे पास दृष्टि और मानसिक ताकत होती तो मैं इस बात का अंदाजा लगा सकता था. सांसद और लोकप्रिय गायक ने अपनी वेबसाइट पर दिवंगत माओवादी नेता किशनजी का नाम लिये बिना खुद का लिखा गाना ‘हीरो’ गाया है. हाल में आत्मसमर्पण करने वाले एक और माओवादी गुरिल्ला लड़ाके जागोरी बास्की की प्रशंसा में उन्होंने एक और गाने को अपलोड किया है.