राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद तारिक अनवर ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी राजग में जा सकती है.
तृणमूल कांग्रेस द्वारा नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर आयोजित विरोध रैली में राजग संयोजक शरद यादव के भाग लेने और ममता के राजग में शामिल होने की संभावना के बारे में पूछे जाने तारिक ने कहा कि ममता राजग में जा सकती हैं.
उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में बनी राजग सरकार में ममता शामिल थीं. ऐसे में राजग के साथ जाने में उन्हें कहीं भी कोई हिचक नहीं होगी.
तारिक ने कहा, ‘मैं समझता हूं कि आने वाले समय में ममता राजग के साथ जा सकती हैं, ऐसी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता.’