scorecardresearch
 

उपराष्ट्रपति चुनाव: अंसारी को मिल सकता है ममता का समर्थन

नाक का सवाल है इसलिए अपनों को मनाना-समझाना जरूरी है. यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी इस बात को खूब जानती हैं और इसीलिए उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले हर एक अपने का वोट पुख्ता करना चाहती हैं.

Advertisement
X
ममता बनर्जी
ममता बनर्जी

नाक का सवाल है इसलिए अपनों को मनाना-समझाना जरूरी है. यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी इस बात को खूब जानती हैं और इसीलिए उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले हर एक अपने का वोट पुख्ता करना चाहती हैं.

Advertisement

यूपीए के सभी घटक दलों को लंच पर बुलाया गया है, ताकि सबको अपनी बात समझाई जा सके और दूसरे की बात समझी जा सके. सबसे अहम है ममता बनर्जी को मनाना.

अबतक ममता बनर्जी ने हामिद अंसारी को समर्थन नहीं दिया है. लेकिन यूपीए के लंच में ममता ने सुदीप बंदोपाध्याय को जाने के लिए कहा है. यानी प्रणब मुखर्जी की तरह हामिद अंसारी के नाम पर भी ममता ने नरमी के संकेत दे दिए हैं.

दरअसल, राष्ट्रपति चुनाव की तरह इसबार यूपीए के साथ एनडीए के जेडीयू और शिवसेना नहीं है. यानी मुकाबला कड़ा है. इसलिए यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी चुनाव से पहले सबको परखना चाहती हैं. उधर एनडीए ने भी उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर कमर कस ली है. एनडीए भी अपनों को एकजुट रखने के लिए डिनर पार्टी दे रही है.

Advertisement

इस मामले में एनडीए उम्मीदवार जसवंत सिंह भी जयललिता से मुलाकात करने वाले हैं.

इस बीच, बीजेडी ने एलान कर दिया है कि वो उपराष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग से बाहर रहेगी. बीजेडी अध्यक्ष नवीन पटनायक ने कहा है कि उपराष्ट्रपति चुनाव में बीजेडी के सांसद हिस्सा नहीं लेंगे.

जाहिर है कि बीजेडी के बाहर रहने से यूपीए को ही फायदा होने वाला है. यानी उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए की मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं.

Advertisement
Advertisement