आर्थिक सुधारों को जायज ठहराने के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के राष्ट्र के नाम संदेश की तीखी आलोचना करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अंदेशा जताया कि क्या सत्ता का दुरुपयोग ‘आम आदमी को समाप्त’ करने के लिए किया जाता है?
ममता बनर्जी ने फेसबुक पर लिखा, ‘मैं पूछना चाहती हूं कि आम आदमी की परिभाषा क्या है? लोकतंत्र की परिभाषा क्या है? क्या यह स्पष्ट नहीं है कि आम आदमी के नाम का इस्तेमाल और सत्ता का दुरुपयोग ‘आम आदमी को समाप्त करने के लिए किया जा रहा है. क्या यह सोची समझी चाल है?’
ममता बनर्जी की यह टिप्पणी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के राष्ट्र के नाम संबोधन के तुरंत बाद सामने आई है, जिसमें उन्होंने डीजल की कीमतों में वृद्धि और बहु-ब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई के हाल के फैसले का बचाव किया.