केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने न्यायपालिका के बारे में ममता बनर्जी के विवादित बयान के संदर्भ में कहा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को संदेह का लाभ मिलना चाहिए.
सलमान खुर्शीद ने कहा, ‘मैं किसी ओर से मामला दर्ज कराने पर टिप्पणी नहीं कर सकता. कोई भी मामला दर्ज करा सकता है, लेकिन मुख्यमंत्री का बयान किसी विशेष संदर्भ में रहा होगा जिसकी जानकारी उनके पास थी.’
उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि बेहतर होगा कि वह ही इस मामले पर आगे स्पष्टीकरण दें.’ ममता ने पिछले दिनों विधानसभा में कहा था कि कई ऐसे मामले हैं, जहां अदालतों में पैसे के बदले फैसले दिए गए.