scorecardresearch
 

मीडिया व्यवसायीकरण की ओर भाग रही हैः ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मीडिया के खिलाफ अपने हमले को जारी रखते हुए उस पर व्यवसायीकरण की ओर भागने का आरोप लगाया.

Advertisement
X
ममता बनर्जी
ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मीडिया के खिलाफ अपने हमले को जारी रखते हुए उस पर व्यवसायीकरण की ओर भागने का आरोप लगाया. इसके साथ ही उन्होंने माकपा पर अपनी सरकार के खिलाफ टीवी चैनलों के जरिए अफवाह फैलाने का आरोप भी लगाया.

Advertisement

ममता ने अपनी पार्टी की छात्र शाखा तृणमूल छात्र परिषद के स्थापना दिवस के मौके पर एक रैली में कहा, ‘अखबार और टीवी चैनल अब बेताबी से बाजार में पहुंच बनाने की कोशिश कर रहे हैं. उनका रूख बदल गया है. ऐसा लगता है कि वे लोगों की समस्याओं को भूल रहे हैं’

उन्होंने कहा कि मीडिया सिर्फ राज्य में हो रही घटनाओं को उजागर कर रहा है

ममता ने पूछा कि दिल्ली और अन्य स्थानों पर क्या हो रहा है? उन्होंने माकपा पर पिछले 35 साल से अफवाहें फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘माकपा ने चैनलों को शुरू किए जाने के लिए धन दिया है और हमारे खिलाफ दिन रात अफवाहें फैला रहे हैं. माकपा को बंगाल की सत्ता से बेदखल कर दिया गया. लेकिन अभी भी वे बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं. वे सफल नहीं होंगे.’

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘साढ़े तीन साल इंतजार करिए, माकपा सत्ता में नहीं लौटेंगे. लोगों ने उनके 34 साल के शासन में बहुत बर्दाश्त किया है.’

उन्होंने कहा कि माकपा ने अपने शासन के 34 साल में जो किया उसकी महत्वपूर्ण फाइलें छिपा दी गई हैं. वे नहीं चाहते कि लोग उनके घोटालों और भ्रष्टाचार के बारे में जाने.

ममता ने हाल ही में मीडिया पर अपराध को उकसाने और बलात्कार की झूठी घटनाएं गढ़ने का आरोप लगाया था.

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार महिलाओं के खिलाफ अपराध बर्दाश्त नहीं करेगी और ऐसा होने पर कार्रवाई करेगी.

उन्होंने कहा कि वाम मोर्चा के शासन काल में बलात्कार की कई घटनाएं हुई थी लेकिन पुलिस की डायरी में इन्हें दर्ज नहीं किया गया.

Advertisement
Advertisement