संप्रग सरकार से तृणमूल कांग्रेस की ओर से समर्थन वापस लिए जाने के ऐलान के बाद कांग्रेस ने कहा कि वह अब भी ममता बनर्जी को महत्वपूर्ण सहयोगी मानती है और उनकी चिंताओं के बारे में चर्चा करेगी.
कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने कहा, ‘हमने तृणमूल कांग्रेस को हमेशा से महत्वपूर्ण सहयोगी माना है. ममता बनर्जी ने जो कुछ भी कहा है, उसके बावजूद अंतिम फैसला आने तक हम उन्हें एक महत्वपूर्ण सहयोगी मानते हैं.’
उनका बयान उस वक्त आया है जब ममता ने सरकार से समर्थन वापस लेने का एलान किया और कहा कि उनके मंत्री शुक्रवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे देंगे.
द्विवेदी ने कहा, ‘ममता बनर्जी की ओर से उठाए गए मुद्दों पर हम निश्चित तौर पर सरकार के साथ बातचीत करेंगे. इसके बाद हम देखेंगे कि अंतिम फैसला क्या होता है.’
कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी प्रधामंत्री मनमोहन सिंह के साथ ममता की ओर से उठाए गए मुद्दों के बारे में जल्द चर्चा कर सकती हैं.