तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने गुरुवार को फिर से बहु-ब्रांड खुदरा कारोबार, बीमा और उड्डयन क्षेत्र में विदेश निवेश का विरोध किया.
केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम से मुलाकात के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा, 'हम खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) और इन बातों (बीमा और उड्डयन में एफडीआई) के पक्ष में नहीं हैं.' बनर्जी ने कहा कि विदेशी निवेश से आम आदमी का हित प्रभावित होगा.
उन्होंने कहा, 'हमने चुनाव घोषणापत्र में जो वादे किए हैं, उसपर कायम रहेंगे.' उन्होंने कहा, 'हम उड्डयन में भी एफडीआई के पक्ष में नहीं हैं.'
उल्लेखनीय है कि वित्तीय सुधार की दिशा में आगे बढ़ने के लिए चिदम्बरम ने बुधवार को एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी, जिसके तहत बीमा और पेंशन क्षेत्र में एफडीआई सीमा को 26 फीसदी से 49 फीसदी तक बढ़ाने का सुझाव है.