scorecardresearch
 

न्यायपालिका पर दिये बयान पर ममता बनर्जी की कड़ी आलोचना

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने उस आरोप के लिये राजनीतिक दलों और प्रख्यात वकीलों के निशाने पर आ गई जिसमें उन्होंने कहा था कि ऐसे उदाहरण हैं जब अदालतों के फैसले पैसे लेकर दिये.

Advertisement
X
ममता बनर्जी
ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने उस आरोप के लिये राजनीतिक दलों और प्रख्यात वकीलों के निशाने पर आ गई जिसमें उन्होंने कहा था कि ऐसे उदाहरण हैं जब अदालतों के फैसले पैसे लेकर दिये.

Advertisement

भाजपा ने कहा कि न्यायपालिका के खिलाफ मुख्यमंत्री द्वारा उठाया गया सवाल ठीक नहीं है जबकि माकपा ने उनके बयान को संवैधानिक संस्था पर दबाव बनाने की ‘रणनीति’ करार दिया.

भाजपा नेता बलबीर पुंज ने कहा, ‘एक मुख्यमंत्री के लिये संवैधानिक संस्था के खिलाफ इस तरह का अप्रमाणित आरोप लगाना अनुचित है. उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिये था.’

उन्होंने कहा कि यदि ममता ने ऐसा कहा है तो उन्हें अपने आरोप को साबित करने के लिये जरूरी साक्ष्य पेश करना चाहिये.

माकपा के नेता मोहम्मद सलीम ने इस विवादास्पद बयान के लिये ममता पर निशाना साधते हुये कहा कि मुख्यमंत्री ने यह बयान सदन के अंदर दिया.

सलीम ने कहा, ‘जो उनके साथ नहीं है, उन सभी को उन्होंने निशाना बनाया है. स्वाभाविक रूप से सभी को उनके दबाव के आगे सिर झुकाना होगा. यह रणनीति है.’

Advertisement

प्रख्यात वकील सोली सोराबजी ने कहा, ‘उन मामलों के बारे में वह क्या कहेंगी जो वह अदालत में जीती हैं? न्यायाधीशों को किसने धन दिया? ममता? यह आरोपों की असंगति को दर्शाता है. मेरा मतलब है कि एक परिपक्व प्रतिक्रिया की अपेक्षा थी. मुझे बहुत खेद है.’

Advertisement
Advertisement