डीजल की कीमत में रिकार्ड पांच रुपये प्रति लीटर की वृद्घि और रसोई गैस में साल में छह सिलिण्डर के बाद सब्सिडी न दिए जाने के सरकार के निर्णय से देश के लगभग हर तबके के लोग नाराज हैं. इस मामले को लेकर अब राजनीतिक गलियारों में भी काफी हलचल मच गई है.
ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि वह डीजल की कीमतों में वृद्धि और एलपीजी के संबंध में लिए गए फैसले से नाखुश हैं और इसे तत्काल वापस लिए जाने की मांग करती हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह शनिवार को वृद्धि को वापस लेने की अपनी मांग को लेकर रैली निकालेंगी.
लक्ष्मीकांत वाजपेयी
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि जनहित के मुद्दे पर सरकार पूरी तरह से दिशाहीन हो गयी है. डीजल के महंगे होने और पहले से ही बिजली की अनुपल्बधता से किसानों पर दोहरी मार पड़ेगी.
प्रकाश कारत
केंद्र के डीजल की कीमत बढ़ाने और रसोई गैर की आपूर्ति सीमित करने के फैसले की आलोचना करते हुए माकपा महासचिव प्रकाश कारत ने कहा कि उनकी पार्टी अन्य राजनैतिक दलों के साथ इसे वापस लेने के संबंध में आंदोलन करने के लिए चर्चा करेगी.
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने डीजल मूल्यवृद्धि को लेकर कहा, सभी पार्टियों का नाटक शुरू, सरकार अगर 1 रुपये कम करेगी तो सभी चुप हो जाएंगे.