केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने कहा कि रेल मंत्री ममता बनर्जी को पर्याप्त सुरक्षा दी जाएगी. ममता बनर्जी ने अरोप लगाया था कि उनको खत्म करने के लिए माकपा षड्यंत्र रच रही है.
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख द्वारा लगाए गए आरोपों के बारे में पूछने पर मुखर्जी ने संवाददाताओं से कहा कि अखबारों में मैंने देखा है उनका बयान, वह केंद्रीय मंत्री हैं, उनके लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी.
बनर्जी नौ अगस्त को माओवाद प्रभावित पश्चिमी मिदनापुर जिले के लालगढ़ में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करने को लेकर कृत संकल्प हैं. बहरहाल मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने विधानसभा में कहा था कि सरकार ऐसी बैठकों के खिलाफ है.
बनर्जी ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा था कि माकपा और कुछ राजनीतिक पार्टियों ने निहित स्वाथरें को लेकर बैठक की और उनके सफाए का षड्यंत्र किया. बनर्जी के मुताबिक माकपा ने बैठक में उनको खत्म करने के लिए आत्मघाती दस्ता बनाने पर चर्चा की और पार्टी के मंत्री एवं नेता उनके आवागमन पर नजर रख रहे हैं.