तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी का मानना है कि वह पार्टी की अकेली नेता नहीं हैं, जैसा मीडिया में दिखाया जा रहा है और कुछ नेता प्रचारित कर रहे हैं.
ममता ने एक समारोह में कहा कि सोनिया गांधी भी कांग्रेस की नेता हैं, लेकिन कोई उनके बारे में बात नहीं करता क्योंकि उनके जैसे नेता उंचे दर्जे के लोग होते हैं. उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी एक बड़ा परिवार है. मेरी पार्टी आधारभूत स्तर पर काम करने वाली है.