2जी स्पेक्ट्रम घोटाले पर चुप्पी साधे रखने के लिए तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी को आड़े हाथों लेते हुए भाजपा ने कहा कि यदि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं तो उन्हें रेल मंत्री के पद से इस्तीफा देना चाहिए और यूपीए से अपना नाता तोड़ लेना चाहिए.
भाजपा महासचिव विनय कटियार ने कहा, ‘कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस दोनों भ्रष्टाचार का समर्थन करते हैं. यदि तृणमूल कांग्रेस भ्रष्टाचार के खिलाफ है तो ममता बनर्जी को रेल मंत्री पद से इस्तीफा देने दें और यूपीए से बाहर आने दें.’ एक सवाल के जवाब में कटियार ने वाम दलों के साथ भाजपा के गठबंधन की किसी भी संभावना को सिरे से नकार दिया.
इससे पहले पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था चरमराने की दिशा में कई दफा ध्यान दिलाए जाने के बावजूद केंद्र द्वारा ध्यान न दिए जाने पर निराशा जाहिर करते हुए रेल मंत्री एवं संप्रग सरकार में सहयोगी तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि ऐसे ही हालात बने रहे तो उनकी पार्टी ‘दूसरा रास्ता’ अपना सकती है.
माकपा की ओर से चलाए जा रहे ‘सैन्य शासन’ के प्रति केंद्र पर आंखें मूंद लिए जाने का आरोप लगाते हुए बनर्जी ने कहा, ‘आप :केंद्र: यह ध्यान रखें कि आपके समर्थन के बिना ऐसा नहीं होता.’ ममता ने कहा, ‘यदि यह आपके समर्थन से हो रहा है तो हमें साफ तौर पर कह दीजिए और लोगों को यह जानने दीजिए कि यह आपकी जानकारी में किया गया. यदि ऐसा है तो हमें डरने की कोई जरूरत नहीं है. हम उसी तरह लड़ेंगे जैसे हमने सिंगूर, नंदीग्राम और नानूर में लड़ाई की और जीत हासिल की.’