पश्चिम बंगाल में जहरीली शराब की घटनाएं रोकने की पहल करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि अवैध शराब का कारोबार करने वाले लोगों को दूसरा व्यवसाय शुरू करने में राज्य सरकार उन्हें मदद देगी.
जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के बाद ममता ने पत्रकारों से कहा कि जहरीली शराब पीने की वजह से काफी संख्या में लोग मारे गए. हम चाहते हैं कि अवैध शराब का कारोबार करने वाले लोग इसे छोड़कर अन्य व्यवसाय शुरू करें. ममता ने कहा कि हम इसके लिए एक योजना की शुरुआत करेंगे ताकि इन लोगों को एक सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध हो सके.
उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले दक्षिण 24 परगना जिले के संग्रामपुर रेलवे स्टेशन के समीप जहरीली शराब पीने की वजह से कम से कम 171 लोगों की मौत हो गई.