रेल मंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में बनने वाली 11,000 करोड़ रुपये की लगात की एक मेट्रो रेल नेटवर्क परियोजना की आधारशिला रखी.
ममता ने इस परियोजना के पहले चरण में बैरकपुर और बारानगर के बीच की लाइन की आधारशिला रखी. उन्होंने कहा कि 12.5 किलोमीटर लंबी लाइन में कुल 10 स्टेशन होंगे. यह पूरी लाइन अंडरग्राउंड होगी.
उन्होंने कहा कि इस परियोजना का 50 फीसदी खर्च भारतीय रेलवे और शेष कोलकाता नगर निगम वहन करेगा. रेल मंत्री ने कहा कि राज्य में कुल 14 रेल परियोजनाओं का क्रियान्वयन होगा और इनमें से कुछ पर काम आरंभ हो चुका है.
इस मौके पर ममता ने राज्य की वाम मोर्चा सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सिर्फ विज्ञापनों पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है.