पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी करने वाले अधिकारप्राप्त मंत्रिसमूह की बैठक में अनुपस्थिति के माध्यम से अपनी अप्रसन्नता जता चुकी रेल मंत्री मंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी इस फैसले का कतई समर्थन नहीं करेगी.
उन्होंने सरकार से इस पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया. उन्होंने हालांकि इसे लेकर समर्थन वापसी जैसे किसी कड़े कदम की संभावना से इंकार किया और कहा कि सरकार को हमारा महत्वपूर्ण समर्थन है और यह जारी रहेगा.
बनर्जी ने कहा कि मैं नाखुश हूं. मैं एलपीजी, केरोसिन और डीजल के दामों में बढ़ोतरी करने के फैसले के अनुमोदन के लिए बैठक में नहीं गयी. अधिकारप्राप्त मंत्रिसमूह के फैसले के अनुसार, पेट्रोल और डीजल के दामों में आज से तीन रूपये 73 पैसे की बढ़ोत्तरी होगी, घरेलू रसोई गैस के लिए अब 35 रूपये अतिरिक्त देने होंगे और गरीबों का खाना पकाने के माध्यम केरोसिन तेल का दाम तीन रूपये प्रति लीटर बढ़ जाएगा.