scorecardresearch
 

आजाद के संबंध में ममता का बयान सही था: प्रणव

माओवादियों के नेता चेराकुरी राजकुमार उर्फ आजाद की हत्या के मामले में अपने बयान के लिए विपक्ष की आलोचनाओं का सामना करने वाली तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी को रविवार को केंद्रीय मंत्री प्रणव मुखर्जी का समर्थन प्राप्त हुआ जिन्हें विवादित बयान में कुछ भी गलत नजर नहीं आया.

Advertisement
X

Advertisement

माओवादियों के नेता चेराकुरी राजकुमार उर्फ आजाद की हत्या के मामले में अपने बयान के लिए विपक्ष की आलोचनाओं का सामना करने वाली तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी को रविवार को केंद्रीय मंत्री प्रणव मुखर्जी का समर्थन प्राप्त हुआ जिन्हें विवादित बयान में कुछ भी गलत नजर नहीं आया.

मुखर्जी से पूछा गया कि सार्वजनिक मंच से आजाद की हत्या को गलत बताना ममता के संप्रग का हिस्सा होते हुए नाजायज है तो केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुझे ऐसा नहीं लगता है. प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और ममता बनर्जी के बीच इसे लेकर विस्तार से बातचीत हुई थी और उन्होंने इसमें अपनी स्थिति स्पष्ट की थी.

मुखर्जी ने कहा कि ममता ने कहा था कि आजाद को सिर्फ इसलिए मार डाला गया क्योंकि वह केंद्र के साथ बातचीत शुरू करने की पहल कर रहा था, ऐसा है तो इसे स्पष्ट किया जाना चाहिए.

Advertisement

केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि इसके बाद भी आंध्र प्रदेश सरकार ने आजाद की हत्या पर अपना बयान दिया है और अपनी स्थिति साफ की है. इसलिए इस बारे में बयान देना कोई गलत नहीं है.

उल्लेखनीय है कि रेल मंत्री ममता बनर्जी ने नौ अगस्त को लालगढ़ की रैली में कहा था कि आजाद की हत्या अनुचित थी और इस बयान के बाद विवाद उत्पन्न हो गया था.

Advertisement
Advertisement