scorecardresearch
 

मनमोहन भ्रष्‍ट सरकार के मुखिया: आडवाणी

देशभर में जनचेतना यात्रा कर रहे बीजेपी नेता लालकृष्‍ण्‍ा आडवाणी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भ्रष्‍ट सरकार का मुखिया करार दिया है.

Advertisement
X
लालकृष्‍ण्‍ा आडवाणी
लालकृष्‍ण्‍ा आडवाणी

देशभर में जनचेतना यात्रा कर रहे बीजेपी नेता लालकृष्‍ण्‍ा आडवाणी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भ्रष्‍ट सरकार का मुखिया करार दिया है.

Advertisement

2जी प्रकरण में प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी एक नोट को लेकर वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर हमला बोला और इस घोटाले में प्रधानमंत्री कार्यालय की भूमिका पर जवाब मांगा.

आडवाणी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘देश को यह बताना होगा कि इसके लिए प्रधानमंत्री कार्यालय और वित्त मंत्री कितने जिम्मेदार हैं.’’ गौरतलब है कि इस नोट में कहा गया था कि साल 2008 में तब के वित्त मंत्री पी चिदंबरम टूजी घोटाले को रोक सकते थे. आडवाणी ने कांग्रेस पर यह आरोप भी लगाया कि वह टूजी मामले में अपनी सहयोगी पार्टी द्रमुक को बलि का बकरा बना रही है.

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार में हो रहे हर तरह के भ्रष्टाचार के लिए आप अपनी एक सहयोगी पार्टी को बलि का बकरा बनाने का प्रयास नहीं कर सकते. भ्रष्टाचार के लिए अपनी किसी भी सहयोगी पार्टी के मुकाबले कांग्रेस कम जिम्मेदार नहीं है.’’

Advertisement

आडवाणी ने कहा, ‘‘किसी भी सहयोगी पार्टी के लिए मेरे दिल में सहानुभूति नहीं है. भ्रष्टाचार में लिप्त किसी के लिए भी मेरे मन में सहानुभूति नहीं है. मैं आशा करता हूं कि इस बार जब संसद का सत्र शुरू होगा, तो देश और संसद के सामने सभी तथ्यों को रखा जाएगा.’’

Advertisement
Advertisement