टू जी स्पेक्ट्रम विवाद की पृष्ठभूमि में तृणमूल कांग्रेस ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के प्रति पूरा समर्थन व्यक्त किया लेकिन यह भी कहा कि उनकी पार्टी सच्चाई सामने लाने के लिए इस मुद्दे पर संसद में बहस के पक्ष में है.
बनर्जी ने केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी के दक्षिण कोलकाता निवास पर उनसे 45 मिनट की भेंट के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘मैं गुरुवार को प्रधानमंत्री से मिली थी और हम उनके पक्ष में पूर्ण समर्थन व्यक्त करने वाली पहली पार्टी हैं. हम उनके साथ हैं और उनके साथ रहेंगे. हमारा समर्थन पांच साल के लिए है. हम पहले ही यह कह चुके हैं.’ संवाददाताओं के साथ बातचीत के दौरान के मुखर्जी भी उनके साथ थे.
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा, ‘प्रणवदा (प्रणव मुखर्जी) भी बहस चाहते हैं.’ केंद्र के सत्तारूढ़ संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के दूसरे सबसे बड़े सहयोगी दल तृणमूल कांग्रेस की नेता और रेल मंत्री ने कहा कि सरकार की भूमिका समेत किसी भी मुद्दे पर सच्चाई सामने लाने के लिए बहस हो सकती है.
शुक्रवाक की शाम ही दिल्ली से कोलकाता पहुंचे मुखर्जी ने कहा कि उन्होंने बनर्जी से आग्रह किया था कि क्या वह उनसे मिल सकती हैं क्योंकि उनके साथ राजनीतिक स्थिति पर चर्चा आवश्यक है. केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि बनर्जी ने सरकार के प्रति अपनी पार्टी का पूरा समर्थन व्यक्त किया.
इससे पहले दिन में मुखर्जी ने नयी दिल्ली में कहा था कि सरकार टू जी स्पेक्ट्रम आवंटन की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के गठन के खिलाफ है और इस मामले पर लोक लेखा समिति विचार कर सकती है जो करीब करीब स्थायी जेपीसी है.