scorecardresearch
 

बदले की राजनीति कर रही हैं ममता : कांग्रेस

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बदले की भावना से राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई ने कहा है कि आने वाले पंचायत चुनावों में प्रदेश की जनता तृणमूल कांग्रेस को करारा जवाब देगी.

Advertisement
X

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बदले की भावना से राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई ने कहा है कि आने वाले पंचायत चुनावों में प्रदेश की जनता तृणमूल कांग्रेस को करारा जवाब देगी.

Advertisement

कांग्रेस सांसद दीपा दासमुंशी ने सोमवार को ये बातें कही. ममता सरकार द्वारा 20 साल पहले लापता हुए हुए प्रसिद्ध रंगकर्मी बिमान भट्टाचार्य के मामले की सीआईडी जांच के आदेश देने के सिलसिले में दासमुंशी पत्रकारों से बात कर रही थी. इस मामले में भट्टाचार्य का परिवार दासमुंशी को आरोपी मानता रहा है.

दासमुंशी ने बताया कि ममता अपने विरोधियों को नीचा दिखाने में लगी हुई हैं. जो भी उनकी नीतियों की आलोचना कर रहा है उसे प्रताड़ित किया जा रहा है. हम सामना करने को तैयार हैं.

उल्लेखनीय है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रियरंजन दासमुंशी की पत्नी दीपा दासमुंशी विभिन्न मसलों पर ममता सरकार की कटु आलोचना करती रही हैं. भट्टाचार्य के भाई बिधान ने अपने भाई की गुमशुदगी के लिए दीपा दासमुंशी को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने ममता बनर्जी से मिलकर इस मामले को फिर से खोलने का आग्रह किया था.

Advertisement
Advertisement