पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वह माओवादी प्रभावित जंगलमहल का अगले सप्ताह दौरा करेंगी.
ममता ने कहा, ‘मैं वहां पर मंगलवार या बुधवार को जाऊंगी.’ पश्चिम बंगाल की नयी सरकार जंगलमहल के लिए विशेष पैकेज की योजना बना रही है.
उन्होंने कहा, ‘गत शुक्रवार को राइटर्स बिल्डिंग में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में प्रभावित क्षेत्र की विकास योजना के मुद्दे पर चर्चा की गई. बैठक में क्षेत्र की कानून एवं व्यवस्था की स्थिति की भी समीक्षा की गई.’
आधिकारिक सूत्रों ने संकेत दिया कि मुख्यमंत्री जंगलमहल में तीन स्थानों का दौरा कर सकती है, झाड़ग्राम, नयाग्राम और सरेंगा. तीनों मिदनापुर जिले में हैं.