त्यौहारी मौसम के दौरान स्थानीय बाजारों में नकली नोट खपाने की साजिश नाकाम करने का दावा करते हुए पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया. उसके कब्जे से एक लाख रुपये से ज्यादा के नकली नोट बरामद किये गये.
पुलिस अधीक्षक श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान शिवेंद्र भाटी उर्फ बंटी के रूप में हुई है. उसे पुलिस की अपराध शाखा ने मुखबिर की सूचना पर एलआईजी चौराहा क्षेत्र में जाल बिछाकर पकड़ा.
वर्मा ने बताया कि भाटी के कब्जे से एक लाख पांच हजार रुपये की नकली भारतीय मुद्रा बरामद की गयी, जो एक हजार और सौ रुपये के नोटों की शक्ल में है. उन्होंने बताया कि पुलिस की मुहिम के दौरान भाटी का साथी नरेश पंवार मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है.
वर्मा के मुताबिक पंवार को वर्ष 2005 में नकली नोट के मामले में गिरफ्तार किया गया था और वह जेल से छूटने के बाद फिर इसी अवैध कारोबार में लग गया. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को संदेह है कि नकली नोट प्रकरण के दोनों आरोपियों के तार किसी बड़े अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़े हैं.
उन्होंने बताया कि भाटी से शुरूआती पूछताछ में पता चला है कि यह गिरोह महाराष्ट्र से नकली नोट लेकर आता है और बाजारों में अब तक ढाई लाख रुपये की जाली भारतीय मुद्रा चला चुका है. इस बात की पुष्टि करने की कोशिश की जा रही है.