विस्फोटकों से लदे, रिमोट कंट्रोल से नियंत्रित एक विमान से अमेरिकी रक्षा मुख्यालय पेंटागन को उड़ाने की साजिश रचने के आरोप में प्रशासन ने अल-कायदा से जुड़े एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है.
न्याय विभाग ने बताया कि 26 वर्षीय अमेरिकी नागरिक रिजवान फिरदौस पर विदेशी आतंकवादी संगठन विशेषकर अल-कायदा को विदेशों में अमेरिकी सैनिकों पर हमले करने के लिए विस्फोटक सामग्री तथा संसाधन मुहैया करने के प्रयास का आरोप भी लगाया गया है. उसे मैसाचुसेट्स के फ्रैमिंघम में गिरफ्तार किया गया है.
एक आधिकारिक बयान में बताया गया है कि जनता के लिए यह विस्फोट सामग्री कभी भी खतरनाक नहीं हो सकती थी क्योंकि इस पर गुप्त रूप से एफबीआई के अधिकारियों का नियंत्रण होता है. एक हलफनामे के मुताबिक, 2011 के जनवरी की शुरूआत में सहयोग करने वाले गवाहों की रिकॉर्ड की गई बातचीत में फिरदौस ने बताया था कि उसने पेंटागन पर छोटे ड्रोन विमानों से हमला करने की साजिश रची थी. इसमें विस्फोटक होते और विमान को जीपीसी सिस्टम द्वारा निर्देशित किया जाना था.
अप्रैल 2011 में फिरदौस ने अपनी साजिश का विस्तार कर उसमें एक अन्य स्थान पर हमले को शामिल किया. 2011 के मई और जून में फिरदौस ने छिपा कर दो पेन ड्राइव सौंपे जिसमें पेंटागन और कैपिटॅल पर हमले की साजिश का कदम दर कदम निर्देश सहित ब्यौरा था.
साजिश के मुताबिक, इस हमले के लिए रिमोट कंट्रोल से चलने वाले तीन विमानों और छह व्यक्तियों का इस्तेमाल किया जाना था. जिसमें वह व्यक्ति भी शामिल था जिसने खुद को ‘आमिर’ बताया है. अरबी भाषा में आमिर का मतलब नेतृत्व करने वाला होता है.
हलफनामे के मुताबिक, नार्थईस्ट विश्वविद्यालय से भौतिकी में स्नातक फिरदौस ने वर्ष 2010 की शुरूआत में अमेरिका के खिलाफ हिंसात्मक ‘जेहाद’ करने की साजिश रचना शुरू किया. फिरदौस के पास कई मोबाइल फोन थे जिनको उसने आईईडी के लिए इलेक्ट्रिक स्विच के तौर पर इस्तेमाल के लिए परिवर्तित कर दिया था. उसके बाद उसने इन फोनों को एफबीआई यूसीएस को भेज दिया था जिसे वह अल-कायदा के वह सदस्य मान रहा था जो भर्ती करते थे.
हलफनामे के मुताबिक, फिरदौस को ऐसा लगता था कि इन उपकरणों के जरिए विदेश में रह रहे अमेरिकी सैनिकों को मारा जा सकता है. जून 2011 में हुई एक बैठक के दौरान जब उसे बताया गया कि उसके पहले फोन विस्फोटक उपकरण से इराक में तीन अमेरिकी सैनिक मारे गए और चार या पांच घायल हो गये हैं तो वह संतुष्ट प्रतीत हुआ था.
फिरदौस ने कहा था, ‘निश्चित तौर पर वही हुआ जो मैं चाहता था.’ कई बैठकों की रिकार्ड बातचीत के मुताबिक, फिरदौस अमेरिकियों को ‘अल्लाह का दुश्मन’ मानता था और उनको मार कर अमेरिका पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाना चाहता था. हलफनामे के मुताबिक, फिरदौस चाहता था कि अमेरिका पर गुप्त तरीके से जोरदार हमला किया जाये. वह मानता था, ‘मैं नहीं रुक सकता क्योंकि मेरे पास दूसरा कोई विकल्प नहीं है.’
मई 2011 में फिरदौस बोस्टन से वाशिंगटन आया. इस दौरान उसने अपने लक्ष्यों पेंटागन और कैपिटल की टोह तथा तस्वीरें लीं. उसने ईस्ट पोटोमैक पार्क के स्थलों की तस्वीरें लीं जहां से उसने विस्फोटक भरे विमान से हमले की योजना बनाई.
फिरदौस ने अपने लौटने पर ‘अंडर कवर्स’ एजेंट को बताया कि उसकी योजना को विस्तारित करने के लिए ‘अधिक चीजों की जरूरत है’ और उसने अपने हवाई हमले की योजना को ‘जमीनी दिशा निर्देश’ से जोड़ देने की योजना बनाई है. उसने संकेत दिया कि उसकी जमीनी हमला योजना में छह लोग शामिल होंगे जो स्वचालित हथियारों से लैस होंगे और दो टीमों में बंटे होंगे.
फिरदौस ने उल्लेख किया कि उसका विस्तारित हमला ऐसा होगा. इस हवाई हमले से हम 'पी' इमारत के महत्वपूर्ण ठिकानों को प्रभावी ढंग से उड़ा सकते हैं और बाद में हम इसमें अन्य ठिकानों को शामिल कर सकते हैं तथा हम एक क्षेत्र छोड़ देंगे जो अलग-थलग होगा. वहां लोग असहाय होंगे और हम अपना प्रभुत्व जमा सकते हैं. उसने बताया कि लोगों के एक बार अलग-थलग पड़ जाने पर उन पर हमले की योजना खुली होगी और अफरातफरी मचाने के लिए गोलीबारी की जाएगी.
हलफनामे में कहा गया कि मई और सितंबर 2011 के बीच फिरदौस ने अपने हमले की योजनाओं के लिए अनुसंधान किया, आदेश दिया और आवश्यक उपकरण जुटाए जिनमें एक रिमोट नियंत्रित विमान एफ-86 सैबरे भी शामिल था. अपनी गिरफ्तारी से पहले फिरदौस ने ‘अंडर कवर्स’ से 25 पाउंड सी-4 विस्फोटक (जो वह मान रहा था) छह पूर्ण स्वचालित एके 47 राइफल (मशीन गन) और ग्रेनेड हासिल किए.
जून 2011 में फिरदौस ने फ्रैमिंघम मैसाचुसेट्स में छद्म नाम से एक स्टोर किराए पर लिया ताकि वह हमले के लिए अपने विमान बना सके और अपने सभी उपकरणों को रख सके. हलफनामे के अनुसार फ्रैमिंघम स्टोर को अगस्त 2011 में एफ-86 रिमोट नियंत्रित विमान मिला. पूरी जांच के क्रम में फिरदौस ने ‘अंडर कवर्स’ को आठ विस्फोटक उपकरण दिए जिन्हें उसने इस इरादे से तैयार किया था कि इन्हें विदेशों में अमेरिकी सैनिकों को मारने के लिए अलकायदा द्वारा इस्तेमाल किया जा सकता है.
न्याय विभाग ने कहा कि फिरदौस ने 20 सितंबर 2011 को एक प्रशिक्षण वीडियो बनाकर अंडर कवर्स को दिया जिसमें यह प्रदर्शन किया गया कि ‘सेलफोन डेटोनेटर’ किस तरह बनाए जा सकते हैं.
हलफनामे के अनुसार आज की बैठक में अंडर कवर्स ने फिरदौस को विस्फोटकों और आग्नेयास्त्रों (सी-4 विस्फोट की मात्रा तीन ग्रेनेड और छह पूर्ण स्वचालित एके 47 राइफल) के निरीक्षण की अनुमति दे दी और फिरदौस ने अपनी हमला योजना के लिए आग्रह किया. उपकरणों के निरीक्षण के बाद फिरदौस उन्हें अपनी स्टोर इकाई लेकर आया और विस्फोटकों तथा आग्नेयास्त्रों को कब्जे में लेकर इकाई में बंद कर दिया. फिरदौस को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया.