गत शुक्रवार को व्हाइट हाउस के नजदीक गोलीबारी के मामले में वांछित 21 वर्षीय लातिन अमेरिकी को पुलिस ने पेन्सिल्वेनिया के एक होटल से गिरफ्तार किया है.
अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के विशेष प्रभारी एडविन डोनोवान ने बताया कि पिट्सबर्ग फील्ड कार्यालय के सीक्रेट सर्विस एजेंट के जरिए मिली सूचना के आधार पर बुधवार को दोपहर करीब 12.35 बजे पेन्सिल्वेनिया प्रांत की पुलिस ने ऑस्कर रोमियो ओर्टेगा हेर्मंदान्देज को इंडियाना के पास एक होटल से गिरफ्तार किया.
डोनोवान ने कहा कि वह फिलहाल पेन्सिल्विया प्रांत की पुलिस की हिरासत में है.
ओर्टेगा हेर्मंदान्देज के शुक्रवार को व्हाइट हाउस के नजदीक गोलीबारी की घटना में शामिल होने का संदेह है.
गिरफ्तार किए जाने से पहले उसे आखिरी बार व्हाइट हाउस के पास एक पुल से भागते हुए देखा गया था.