scorecardresearch
 

संसद के पास युवक ने की आत्‍मदाह की कोशिश

राजधानी दिल्ली के सबसे सुरक्षित इलाकों में से एक संसद भवन से थोड़ी दूर विजय चौक पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक आदमी ने खुद को आग लगाकर खुदकुशी करने की कोशिश की.

Advertisement
X

Advertisement

राजधानी दिल्ली के सबसे सुरक्षित इलाकों में से एक संसद भवन से थोड़ी दूर विजय चौक पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक आदमी ने खुद को आग लगाकर खुदकुशी करने की कोशिश की.

दरअसल यह आदमी उत्तर प्रदेश के बरेली का रहने वाला है और कुछ दिनों पहले इस व्‍यक्ति की दो साल की बेटी के साथ बलात्‍कार किया गया और पुलिस ने इस केस में कुछ नहीं किया है. उसके कई बार पुलिस को शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई इसलिए परेशान होकर उसने खुद को आग लगाने की कोशिश की।

दोपहर करीब 1 बजकर 22 मिनट के आस पास युवक ने संसद के विजय चौक पर स्थित दरवाजे के सामने खुद पर ईंधन डालकर आग लगाने की कोशिश की. इसके बाद पास ही स्थित फव्वारे में युवक को डालकर आग बुझाई गई. बाद में उसने मीडियाकर्मियों को रो-रोकर आप बीती बताई.

Advertisement
Advertisement