बिहार के सीतामढ़ी जिले के कनहौली थाना क्षेत्र में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों द्वारा की गई गोलीबारी में एक ग्रामीण बुरी तरह घायल हो गया.
पुलिस के अनुसार एक ग्रामीण खाद का बोरा लेकर भारत-नेपाल सीमा पर मुराटी गांव के पास से गुजर रहा था कि गश्त कर रहे एसएएसबी के जवानों ने उसे रोककर तलाशी ली. इसी दौरान ग्रामीणों को इसकी सूचना मिली तो वे हंगामा करने लगे और जवानों पर पथराव कर दिया.
इस क्रम में एसएसबी के जवानों ने गोलीबारी की जिससे एक अन्य ग्रामीण घायल हो गया। घायल ग्रामीण की पहचान रामकृष्ण महतो के रूप में की गई.
सीतामढ़ी के पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार ने बताया कि घायल का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया जा रहा जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.