अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मिलने के लिये आईपीएस अधिकारी का रूप धरने वाले एक कालेज छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस ने कहा कि बीएससी के छात्र दिलीप कुमार ने खुद को कथित रूप से आईपीएस अधिकारी बताकर रविवार को जिला अधिकारी के कार्यालय पहुंच गया.
उन्होंने कहा कि दिलीप ने एक वीआईपी कार मांगी ताकि वह दिल्ली जाकर ओबामा से मिल सके. उन्होंने कहा कि युवक को बाद में जिला अधिकारी आवास के लोगों ने पुलिस को सौंप दिया.