बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर अपने ही घर में गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. कुचायकोट थाना के प्रभारी उमेश सिंह ने शुक्रवार को बताया कि जलालपुर गांव निवासी सतीश चौरसिया उर्फ भोलू का शव पुलिस ने शुक्रवार सुबह उसके घर में पंखे से लटका हुआ बरामद किया. शव के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है, जिसमें उसने अपनी पत्नी सुनीता देवी द्वारा प्रताड़ित करने के कारण आत्महत्या करने की बात लिखी है.
सिंह ने बताया कि सुनीता एक ब्यूटी पार्लर चलाती थी और दोनों का विवाह करीब चार वर्ष पूर्व हुआ था. ग्रामीणों के अनुसार, दोनों के बीच अक्सर विवाद होते थे. पांच दिन पहले ही सुनीता का पति से विवाद हुआ था, जिसके बाद वह अपने मायके हरदेव मठिया गांव चली गई थी. मृतक के भाई के बयान पर कुचायकोट थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.