ब्रिटेन का एक 29 वर्षीय व्यक्ति देश में सबसे कम उम्र में नाना बनने जा रहा है. वह 14 साल की उम्र में पिता बना था और अब उसकी 14 वर्षीय बेटी मां बनने वाली है.
मीडिया की खबरों में कहा गया है कि जो व्यक्ति नाना बनने जा रहा है उसकी बेटी 15 साल के अपने प्रेमी से गर्भवती है और अगस्त में उसके मां बनने की संभावना है. दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते हैं और कई माह से साथ देखे गये हैं.
लड़की ने अपने गर्भवती होने की खबर अपने मित्रों को ‘फेसबुक’ पर दी. उसने कहा है कि वह बच्चा जनने तक स्कूल में रहना चाहती है और उम्मीद है कि बाद में वह फिर स्कूल लौटेगी.
उसके पिता ने कहा है कि वह सबसे कम उम्र में नाना बनेगा. अब तक यह रिकार्ड डेल राइट नामक व्यक्ति के नाम था.