scorecardresearch
 

ममता के आवास के सामने आत्मदाह करने वाले युवक की मौत

रेल मंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी के कोलकाता के कालीघाट स्थित आवास के समक्ष आत्मदाह करने वाले युवक की गुरुवार रात एक निजी अस्पताल में मौत हो गई.

Advertisement
X
ममता बनर्जी
ममता बनर्जी

रेल मंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी के कोलकाता के कालीघाट स्थित आवास के समक्ष आत्मदाह करने वाले युवक की गुरुवार रात एक निजी अस्पताल में मौत हो गई.

Advertisement

अस्पताल के सूत्रों ने कहा, ‘प्रसुन्न दत्त की रात लगभग 10 बजकर 20 मिनट पर बेले व्यू नर्सिंगहोम में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी.’ हुगली जिले के बांसबेरा निवासी दत्त एक बेरोजगार युवक था. वह कुछ युवकों के एक समूह के साथ रेलवे में नौकरी की मांग को लेकर रविवार को ममता से हरीश चटर्जी स्ट्रीट स्थित उनके आवास पर मिलने गया था.

कुछ समय बाद उसने स्वयं को आग लगा ली. उसे तत्काल एम आर बांगूर अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में हालत बिगड़ने पर उसे नर्सिंग होम स्थानांतरित किया गया. वह करीब 83 प्रतिशत झुलस गया था.

Advertisement
Advertisement